विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
|
😊 Please Share This News 😊
|

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने रीको औद्योगिक क्षेत्र भीनमाल में प्रवेश होने के लिए मूलभूत रास्ते की समस्या के निस्तारण के लिए 25 फीट चौड़ी आरसीसी रोड़ के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीको औ़द्योगिक क्षेत्र भीनमाल में मीठे पानी की व्यवस्था के लिए पीएचईडी विभाग को पाईपलाईन जोड़ने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही।
उन्होंने औ़द्योगिक क्षेत्र बिशनगढ़ में डम्पिंग यार्ड व सड़कों की स्थिति दुरूस्त करने तथा अवैध डम्पिंग पर प्रभावी रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा फैक्ट्री एवं बॉयलर्स निरीक्षक को जिले में बॉयलर्स की स्थिति तथा फैक्ट्रियों में निरीक्षण करने एवं सुरक्षा मानकों को लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इनवेस्ट समिट-2022 के अंतर्गत किये गये एमओयू और एलओआई के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों एवं जिला स्तरीय इनवेस्ट समिट में हुए एमओयू व एलओआई के संबंध में समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर द्वारा बैठक में मौजूद निवेशकों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनी गई एवं निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला कलक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर जिले की स्कूलों में कार्यशालाओं का आयोजन कर जागरूकता कैंपेन चलाने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारी नियमित कार्यवाही कर सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों को जब्त करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी, आर.ओ. प्रदूषण बोर्ड सिरोही के राहुल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, नगरपालिका भीनमाल के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य, डिस्कॉम एसई हेमन्त संखलेचा समेत विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
