नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष ने ली। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष ने ली।

😊 Please Share This News 😊

जयपुर, 16 मार्च। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हरीशचन्द्र तोतूका भवन, नारायण सिंह सर्किल, जयपुर पर आयोजित हुई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी एवं सांसद श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, एआईसीसी महासचिव श्री सचिन पायलट, एआईसीसी सह प्रभारी श्री ऋत्विक मकवाना, श्री चिरंजीव राव सहित प्रदेश प्रभारी पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी तथा जिलाध्यक्ष व एआईसीसी डेलीगेट शामिल हुए।बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा एवं प्रदेश प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने संगठन के बूथ से लेकर जिलों तक के सभी रिक्त पदों को भरने हेतु पात्र कार्यकर्ताओं के चयन के निर्देश प्रदान किए। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने संगठनात्मक गतिविधियों को प्रदेश में और अधिक सुचारू व गतिशील करने हेतु संगठनात्मक संरचना में संशोधन करते हुए नए जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन एवं पुर्नगठन करने का प्रस्ताव पेश किया। श्री डोटासरा ने बैठक में कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक दृष्टिकोण से आठ नए जिलों का गठन हो चुका है तथा प्रदेश में कई जिलों में भारी जनसंख्या होने के कारण संगठनात्मक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने हेतु नई जिला इकाईयों के गठन की आवश्यकता है जिस कारण नए प्रशासनिक जिलों एवं उन जिलों जहां पर आबादी 25 लाख से अधिक है नए संगठनात्मक जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस हो रही है। श्री डोटासरा द्वारा प्रस्ताव पेश करने पर सांसद श्री नीरज डांगी ने प्रस्ताव का समर्थन किया जिसे उपस्थित विस्तारित कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया।बैठक में निर्णय लिया गया है कि संगठनात्मक पदों पर नियुक्त पदाधिकारी जो सक्रिय नहीं है और संगठन की बैठकों में बिना किसी कारण के तीन बार लगातार अनुपस्थित रहेंगे उन्हें पद से मुक्त कर सक्रिय कार्यकर्ता को उस पद पर मौका देने का कार्य किया जाएगा। श्री डोटासरा ने बैठक में प्रदेशभर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए तथा प्रदेश के उन विधानसभा क्षेत्रों जहां कांग्रेस का चुनाव में प्रदर्शन कमजोर रहा है वहां से प्रशिक्षण की शुरूआत करने की घोषणा की। श्री डोटासरा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन की जमीनी इकाई बूथ, मण्डल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्याें को गतिशील करने हेतु 200 समन्वयकों की नियुक्ति की जा चुकी है जो प्रतिमाह विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक एवं मण्डल स्तरीय मीटिंग लेंगे तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति व अनुपस्थिति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करवाने हेतु अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। श्री डोटासरा ने निर्देश प्रदान किए है कि आगामी एक माह में सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए नियुक्त किए जाएंगे तथा प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में जाकर बीएलए की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सांसद श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि संगठन के कार्यों में रूचि नहीं लेने वाले कार्यकर्ताओं को पदमुक्त करने में बिल्कुल समय नहीं लगाया जाएगा और संगठन की मजबूती के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे मजबूत कांग्रेस का संगठन राजस्थान में ही है। उन्होंने बैठक में कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकों में भाग लेंगे और वे स्वयं बिना बताए ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकों में पहुंचकर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।

बैठक को नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री सचिन पायलट, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, एआईसीसी के सचिव व राजस्थान सह प्रभारी श्री ऋत्विक मकवाना एवं श्री चिरंजीव राव ने भी सम्बोधित किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!