नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जालौर में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

जालौर में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

😊 Please Share This News 😊

 

हर घर नल से जल उपलब्ध कराने की महती योजना जल जीवन मिशन को जिले में लागू कराने एवं उसका समय-समय पर मूल्यांकन करने के लिए जिला स्तर पर गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 15 वीं बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में शेष रही एक मात्र ग्राम पंचायत के विलेज एक्शन प्लान को शीघ्र अनुमोदित कराया जावे एवं जिले की डीएपी अनुमोदन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जावें। उन्हांने कहा कि जिन गाँवों में पाइपलाइन डालने का कार्य पूर्ण हो गया हैं, उन गाँवों में कंट्रीब्यूशन राशि कलेक्शन एवं नल कनेक्शन कार्य को तीव्र गति के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में जल जीवन मिशन की जिले में प्रगति की जानकारी देते हुए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सचिव एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में हर घर नल कनेक्शन की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 793 गांव में नर्मदा के पानी को हर घर तक पहुंचाने पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए चार बड़ी परियोजनाएं एवं 15 छोटी परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है। जिले में चल रही वृहद परियोजनाओं के अतिरिक्त 15 परियोजनाओं में से 2 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई है । शेष परियोजनाओं को भी दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इन 15 परियोजनाओं केपूर्ण होने पर 22 गांवों में 0.13 लाख नल कनेक्शन दिए जाने का काम पूर्ण हो जाएगा।

नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता के एल कांत ने जानकारी दी की नर्मदा प्रोजेक्ट के अंतर्गत चार बड़ी परियोजनाएं जिनमें डी आर, ई आर, एफ आर एवं शेलू जैसला भाटकी परियोजनाएं हैं। इन के माध्यम से 771 गांव के 345000 से अधिक घरों को हर घर नल उपलब्ध कराने पर कार्य किया जा रहा है। सेलू जैसला भाटकी परियोजना के अंतर्गत अब तक 90 किलोमीटर पाइप लाइनों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस परियोजना से 28 गांव एवं 121 ढानिया लाभान्वित होमी। पूरे जिले में इन परियोजनाओं पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है । जिले में फरवरी 2023 से नल कनेक्शन देने मैं बहुत तेजी आएगी क्योंकि वर्तमान में डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम एवं जल भंडारण कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके तुरंत बाद दंस कनेक्शन दिए जाने शुरू हो जायेंगे।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने प्रोजेक्ट अनुसार प्रत्येक महीने किये जाने वाले कनेक्शनों के बारे में विस्तृत ब्यौरा अधिकारियों से प्राप्त किया।

बैठक में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2022 से लेकर 24 अगस्त तक 3631 नए नल कनेक्शन जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगाए जा चुके हैं। इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 790 गांव की ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन कर प्रत्येक गांव का बेसलाइन सर्वे का कार्य पूर्ण किया गया है।

जल जीवन मिशन प्रत्येक घर से दिए जाने वाले अंशदान राशि के रूप में जिले में अब तक एक करोड़ 78 लाख रुपए का संकलन हुआ है। इस राशि को प्रत्येक ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खातों में स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से आम जन जमा करवा रहे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!