दासपा में विशाल रक्तदान शिविर एवं भजन संध्या हेतु पोस्टर विमोचन एवं मीटिंग संपन्न।

😊 Please Share This News 😊
|

दासपा/भीनमाल -आज ग्राम पंचायत दासपा में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर एवं भजन संध्या के प्रचार-प्रसार हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर एवं बैनर विमोचन कर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रचार सामग्री लगाई गई। साथ ही जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिससे अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।इस आयोजन में सोनल फाउंडेशन के संस्थापक श्री कैलाश कुमार जैन, श्री नारायण सिंह गहलोत, श्री मुलाराम प्रजापत, श्री आकाश जैन, वसनाराम माली, जयेश सिंह राव, कोईआराम माली सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे और उन्होंने अपने विचारों एवं सहयोग से कार्यक्रम को सशक्त बनाया।समस्त टीम के सामूहिक प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी सदस्यों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। सोनल फाउंडेशन समस्त सहभागी सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट करता है तथा आगामी कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं देता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
