राजकीय विद्यालय खेतलावास के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण।

😊 Please Share This News 😊
|

जोधपुर शहर के ऐतिहासिक स्थान एवं आईटी सेंटर के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। सायला ( प्रियंक दवे )- उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतलावास के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।जिसमे जोधपुर में मेहरानगढ़ दुर्ग,जसवंत थड़ा,मंडोर उद्यान,कम्प्यूटर सेंटर रातानाडा एवं माचिया जैविक उद्यान शामिल थे। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार परिहार के नेतृत्व में दो बस के माध्यम से जोधपुर शहर के ऐतिहासिक स्थान एवं आईटी सेंटर के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता रमेश कुमार बिश्नोई ने दो अलग-अलग ग्रुप बनाकर प्रभारी नियुक्त किए गए।इस भ्रमण से विद्यार्थियों ने मेहरानगढ़ दुर्ग एवं जैविक पार्क के बारे में जानकारी दी गई।भ्रमण में विद्यालय के तेजाराम, निर्मला कंवर, भानुमति कंवर,जगाराम चौधरी, मलाराम, गेबाराम, अरविंद पारंगी, भैरूसिंह, दिनेश कुमार, मटार खान, सुरेश सागर एवं सीताराम आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
