जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ राजस्थान सम्पर्क पुरस्कार से होंगे सम्मानित, झालावाड़ जिले में गुड गर्वनेन्स के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए होगा सम्मान।

😊 Please Share This News 😊
|

झालावाड़ 19 अप्रैल। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व में झालावाड़ जिला एक ओर उपलब्धि का गवाह बनने जा रहा है। सिविल सेवा दिवस 2025 के अवसर पर 21 अप्रैल को जिला कलक्टर झालावाड़ को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान सम्पर्क पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।राजस्थान सरकार द्वारा सिविल सेवा दिवस के अवसर पर राजस्थान सम्पर्क पुरस्कार की शुरूआत की घोषणा की गई है जिसका उद्देश्य सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के समाधान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों का सम्मान करना है। इसी कड़ी में झालावाड़ जिले के वर्तमान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ को सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित समाधान, परिवादियों के संतुष्टि प्रतिशत, संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई, विभागों की बेहतर मॉनिटरिंग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का सुनियोजित क्रियान्वयन करने पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।गौरतलब है कि जिला कलक्टर राठौड़ द्वारा आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ-साथ जिले में पक्षियों के लिए एक दिन में हजारों परिण्डे बांधने, एक साथ लाखों बच्चों को नशे व मोबाइल की लत छुड़ाने हेतु शपथ दिलाने, झालावाड़ धरोहर संरक्षण व संवर्धन अभियान सहित कई नवाचार करते हुए अपने प्रभावशाली नेतृत्व से झालावाड़ जिले को दो बार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के अवार्ड सहित कई सम्मान दिलाएं हैं। साथ ही जिला कलक्टर ने नेतृत्व में जिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वेरिफिकेशन में राजस्थान में अव्वल नम्बर पर है। वहीं किसान रजिस्ट्री शिविरों में विशिष्ट फार्मर आईडी पंजीकरण में भी जिला अग्रणी रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
