जिले में विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करते हुए जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें-ऊर्जा मंत्री।

😊 Please Share This News 😊
|

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ली विभागीय अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक।
जालोर 11 जून। राज्य के ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने बुधवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्हांने कहा कि जिले में विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए विभागीय अधिकारी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के साथ ही जन समस्याओं का निस्तारण प्राथकिता से करें। बैठक में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व सांसद लुम्बाराम चौधरी, उपस्थित रहे। ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने विद्युत से संबंधित समस्याओं यथा-लाइन फॉल्ट, ट्रांसफार्मर जलने आदि के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की दर में कमी लाने के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने एफआरटी टीम सदस्यों को सुरक्षा के मापदण्डों को अपनाने, कार्य के दौरान ग्लब्स, शूज व लेडर का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को जिले में जले हुए ट्रांसफार्मर्स को समयबद्ध तरीके से बदलने व ट्रांसफार्मर चोरी करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने अनियमितता बरतने व गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अघोषित विद्युत कटौती किसी भी सूरत में न हो तथा कटौती से पूर्व में जानकारी दी जावें। उन्होंने जिले में कृषि कनेक्शनों को प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए किसानों को नियमानुसार कृषि कनेक्शन दिए जाने की बात कही। उन्होंने विद्युत समस्याओं के निस्तारण में गति लाने के लिए एफआरटी टीम को पाबंद किए जाने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना व आरडीएसएस योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कार्य को जल्द प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों को नोट करवाते हुए अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही कर समस्याआें का निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने एफआरटी की प्रभावी मॉनिटरिंग कर विद्युत तंत्र को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने वर्तमान में विद्युत विभाग में पदों की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए रिक्त पदों को भरे जाने की बात कही। इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, जसराज राजपुरोहित, डिस्कॉम के मुख्य अभियंता एन.के.जोशी, डिस्कॉम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.एन.विश्नोई, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र प्रजापति, सांचौर अधिशासी अभियंता ए.के.सिंह, भीनमाल अधिशासी अभियंता एम.के.बोहरा, सायला अधिशसी अभियंता लालचंद, अधिशासी अभियंता (सतर्कता) गोपालराम,
रानीवाड़ा अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, आरडीएसएस के अधिशासी अभियंता पी.आर.विश्नोई, आरवीपीएन जयपुर के निदेशक (टेक्निकल) के.के.मीना, अधिशासी अभियंता टीए एल.एल. सुथार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
