जिला कलक्टर ने गजापुरा ग्राम पंचायत में की रात्रि चौपाल,रात्रि चौपाल में प्रस्तुत परिवादों को सुनकर उनका मौके पर करवाया समाधान।

😊 Please Share This News 😊
|

जसवन्तपुरा/भीनमाल- जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को जसवंतपुरा उपखण्ड के गजापुरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण किया।रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के समक्ष ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, विद्युत व पानी की समस्या का समाधान करने सहित विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए जिनको जिला कलक्टर ने गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाए पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान आयोजित हो रहे शिविरों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।रात्रि चौपाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्कॉम व पंचायतीराज सहित विभागीय अधिकारियों ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, उपखण्ड अधिकारी मोहित कासनिया,
जसवंतपुरा तहसीलदार नीरज कुमारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
