मजदूर संघ अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर रामपुरा ग्राम पंचायत में जे के लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री से गौ शाला खोलने की मांग की।

😊 Please Share This News 😊
|

पिंडवाड़ा-सिरोही पिण्डवाडा मजदूर संघ की बैठक का आयोजन आज मां सरस्वती माताजी अजारी के रावल समाज की धर्मशाला में हो रही है बी एम एस अध्यक्ष श्री रामाराम देवासी पहुंचे मारकुण्डेश्वर ,अध्यक्ष ने मां सरस्वती माताजी व मार्कण्डेश्वर महादेव व गुरुदेव श्री श्री रेवानाथ जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं खुशवंत सिंह चौहान व गुरूदेव श्री रेवानाथ जी महाराज व मां सरस्वती माताजी अजारी भक्त पृथ्वीराज सिंह चौहान मजदूर संघ सदस्यो की मौजूदगी में बी एम एस अध्यक्ष श्री रामाराम देवासी को ज्ञापन सौंप कर रामपुरा ग्राम पंचायत में जे के लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री के सी एस आर फण्ड से गौ शाला खोलने की मांग की गई खुशवंत सिंह ने विकास अधिकारी पंचायत समिति पिण्डवाडा श्री जितेन्द्र सिंह जी राणावत को पत्र देकर अवगत कराया था और विकास अधिकारी ने रामपुरा ग्राम पंचायत व जे के लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री के सी एस आर फण्ड से गौ शाला खोलने के लिए पत्र भेजी गई प्रति देकर रामपुरा ग्राम पंचायत में गौ शाला खोलने की मांग की गई जिस पर बी एम एस अध्यक्ष श्री रामाराम देवासी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री ने गौ शाला खोली है तो जे के लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री क्यों नहीं जे के लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री भी
गौ शाला खोली जाएं तो हजारों गौ माता को प्लास्टिक व कचरा खाने से बचाई जा सकती हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
