नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें – अतिरिक्त जिला कलक्टर – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें – अतिरिक्त जिला कलक्टर

😊 Please Share This News 😊

जालोर 21 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने जिले में केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्कः दवा एवं जांच योजना, जल जीवन मिशन, आरडीएसएस योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत 2.0, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु एंटी लार्वा एक्टिविटी, फॉगिंग आदि करवाने एवं वर्षा के कारण निर्मित हुए जलभराव क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में एमएलओ लिक्विड के छिड़काव के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को ज़िलें में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा श्री अन्नपूर्णा रसोई में जरूरतमंदों को परोसे जाने वाली भोजन थाली की उच्च गुणवत्ता बनाएं रखने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों से गत वर्ष आयोजित राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत हुए विभिन्न एमओयू की वर्तमान प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए इन प्रोजेक्ट्स का बेहतर इम्प्लीमेंटशन सुनिश्चित करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, उप वन संरक्षक जयदेव सिंह चारण, सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधरसिंह सोढ़ा, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!