चैत्य परिपाटी में उमड़े हजारों श्रद्धालु, हुआ स्वामीवात्सल्य का आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल ।पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व की समाप्ति के पश्चात पांच कर्त्तव्यों में से एक कर्त्तव्य के तहत स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण से रविवार को चैत्य परिपाटी का आयोजन किया गया । चातुर्मास समिति के प्रवक्ता माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर जैन समाज के हजारों श्रावक-श्राविकाओं के साथ जैन साध्वी नयन प्रभा म सा शोभा यात्रा की शान बढ़ा रहे थे । शोभा यात्रा स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पीपली चौक, भंडारी स्ट्रीट, गांधी मेहता के वास स्थित शांतिनाथ मंदिर, गणेश चौक स्थित शांतिनाथ मंदिर, धोरा ढाल स्थित पार्श्वनाथ मंदिर, हाथियों की पोल स्थित भय भंजन पार्श्वनाथ मंदिर में दर्शन वंदन करते हुए गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर प्रांगण में पंहुची । वहां पर जैन साध्वी नयन प्रभा म सा ने अपने प्रवचन में कहा कि पयुर्षण महापर्व पर अपनाये जाने वाले पांच कर्तव्यों का अवश्य पालन किया जाना चाहिए । उन्होंने अमारी प्रवर्तन, साधार्मिक वात्सल्य, क्षमापना, अढ्ढम तप एवं चैत्य परिपाटी के बारे में विस्तार से बताया । गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान की आरती का लाभ मदनराज पालगोता परिवार ने लिया। चैत्य परिपाटी के अवसर पर गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर प्रांगण में भीनमाल सकल जैन संघ द्वारा पूरे जैन समाज के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया । जिसमें सभी भीनमाल जैन समाज के लोगों के अलावा आस पास क्षेत्र के अनेक गांवों एवं कस्बों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया । चैत्य परिपाटी के आयोजन में मदनराज पालगोता, दौलतराज बाफना, भंवरलाल वर्धन, माणकमल भंडारी, मुकेश बाफना, हेमराज मेहता, बिलमचंद मेहता, मनोहरमल बाफना, सुमेरमल वाणीगोता, जयंतीलाल चौहान, प्रवीण चौहान, रमेश धोकड, देवेन्द्र भंडारी, शैलेश कोठारी सहित जैन समाज एवं अन्य समाज के हजारों लोग उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |