नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बाबा रामदेव केंटीन, श्री राम रसोड़ा भीनमाल का हुआ भव्य समापन। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

बाबा रामदेव केंटीन, श्री राम रसोड़ा भीनमाल का हुआ भव्य समापन।

😊 Please Share This News 😊

भीनमाल-बाबा रामदेव केंटीन, श्री राम रसोड़ा का समापन धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर राम रसोड़ा ग्रुप के सभी सदस्यों ने बाबा रामदेव जी की भव्य आरती उतारी। आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रभर से आए श्रद्धालुओं और समाजजनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

समूह दर्शन कर चढ़ाई ध्वजा

समापन के उपलक्ष्य में राम रसोड़ा ग्रुप के सभी सदस्य सामूहिक रूप से रामदेवरा पहुंचे। यहां बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर देश-प्रदेश में खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की गई। श्रद्धालुओं ने बाबा की पावन ध्वजा भी समाधि स्थल पर चढ़ाई।

यात्रियों के लिए बड़ा सहारा बना बाबा रामदेव केंटीन

रामदेवरा जाने वाले हजारों पैदल यात्रियों की सेवा के उद्देश्य से यह रसोड़ा कई दिनों से संचालित किया गया था। यहां यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, चिकित्सा सुविधा और विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई। रसोड़ा ग्रुप के सदस्यों ने सेवाभाव से दिन-रात यात्रियों की सेवा कर यह संदेश दिया कि समाज सेवा ही सच्ची पूजा है।

सेवाभाव का अद्भुत उदाहरण

समापन अवसर पर गणमान्य नागरिकों और भक्तों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सेवाभाव का अद्भुत उदाहरण बताया। श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में भक्ति, सेवा और एकता की भावना को मजबूती प्रदान करते हैं।

भक्ति संध्या में गूंजे बाबा के भजन

समापन रात को एक शाम बाबा रामदेव के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। इसमें जोधपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका खुशबू कुम्भट व हरीश कच्छवाह,नृत्य कलाकार स्वरूप जोशी ने रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके साथ ही कई कलाकारों ने रामदेवजी की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।

लगातार तीन सालों से लगा रहे है बाबा रामदेव केंटीन

हर साल की भाती इस साल भी बाबा रामदेव केंटीन,श्री राम रसोड़ा का भव्य शुभारंभ किया गया था। ये केंटीन लगातार तीन साल से आयोजनकर्ताओं द्वारा लगाया जा रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले पैदल यात्रियों के बाबा रामदेव केंटीन वरदान सा साबित हो रहा है जिससे शहरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ था।

24 घंटे पैदल यात्रियों की सेवा में लगे रहते थे आयोजनकर्ता

आर्योजनकर्ताओं की टीम बाबा रामदेव केंटीन,श्री राम रसोड़ा में पहुंचने वाले पैदल यात्रियों की सेवा के लिए हरदम तैयार रहते है व पैदल यात्रियों को पानी चाय,नाश्ता,भोजन, चिकित्सा व स्नान, ठहरने सहित कई मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाते नजर आते रहते थे। कई बार देर रात्रि तक केंटीन परिसर में ही यात्रियों की सेवा में लगे रहते थे।

ये रहे मौजूद…

संजय कलाल, भंवरलाल सांखला, हरिसिंह राह राठौड़, बाबूलाल माली, सांवलाराम माली, भरत सोनी, पंडित भीमाशंकर दवे, दीपाराम माली, रवि माली, दिनेश धाकड़, प्रेम बंजारा, आकाश बंजारा, नक्ष, कृष्ण देवासी, सुरेश राणा, बगदाराम देवासी, वरदसिंह कुशलपुरा, जबराराम मेघवाल,लालूसिंह नरता, हुकम राठौड़, विजय सांखला, मिवान, चंद्रवीर जोगी, सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!