लायंस क्लब दिल्ली वेज ने “परीक्षा तनाव से निपटना एवं साथियों के दबाव को संभालना” विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया।
|
😊 Please Share This News 😊
|

नई दिल्ली-लायंस क्लब दिल्ली वेज ने “परीक्षा तनाव से निपटना एवं साथियों के दबाव को संभालना” विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया, जो के.एस.के. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित की गई। यह कार्यक्रम लायंस इंटरनेशनल के ग्लोबल सर्विस वीक ऑन मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग के अंतर्गत आयोजित किया गया।लायन डॉ. संजय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, लायंस क्लब दिल्ली वेज, जो एक TEDx स्पीकर एवं लेखक हैं, ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ एनएलपी (NLP) एवं मेंटल स्पेस साइकोलॉजी का एक रोचक अभ्यास कराया गया ताकि वे कुछ ही सेकंड में परीक्षा के तनाव से मुक्त हो सकें। यह पहल विद्यार्थियों की भावनात्मक दृढ़ता (Emotional Resilience) को बढ़ाने और सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुई।इस अवसर पर चेयरमैन श्री एन.एस. चाहल
एवं प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी नरूला के साथ लायन कपिल खंडेलवाल, ज़ोन चेयरमैन,
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321A1 तथा लायन आमोद अग्रवाल भी उपस्थित थे।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
