एयर मार्शल विभास पांडे एओसी-इन-सी, मेंटिनेंस कमान का दौरा।
|
😊 Please Share This News 😊
|

एयर मार्शल विभास पांडे, एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी), मेंटेनेंस कमांड, ने दिनांक 10 अक्टूबर 2022को मेंटेनेंस कमांड के तहत एयर फोर्स स्टेशन तुगलकाबाद, जो एक प्रीमियर बेस रिपेयर डिपो (बीआरडी) है, का दौरा किया। एओसी-इन-सी, एमसी की वायुसेना स्टेशन तुगलकाबाद के एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी) एयर कमोडोर ऋषि सेठ ने अगवानी की। उनके आगमन पर एओसी-इन-सी को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।एओसी-इन-सी ने विभिन्न उत्पादन शाखाओं, अंशांकन सुविधाओं,रसद स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का दौरा किया। डिपो कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अभियानगत इकाइयों को सहारा दिया जाना सुनिश्चित करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ या’आत्मनिर्भरता’
प्राप्त करने की दिशा में स्वदेशीकरण के प्रयासों में सभी कर्मियों की भागीदारी व उत्साह की सराहना की।
प्राप्त करने की दिशा में स्वदेशीकरण के प्रयासों में सभी कर्मियों की भागीदारी व उत्साह की सराहना की।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
