राज्य के बजट वर्ष 2023-24 के लिए स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के सुझावों के लिए 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।
😊 Please Share This News 😊
|
बजट 2023-24 में स्टेकहोल्डर्स के सुझाव आमंत्रण के लिए बैठक 31 अक्टूबर को। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष बजट प्रस्तुत करने से पूर्व स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के साथ कंसल्टेशन (परामर्श) किया जाकर उनके बहुमूल्य सुझावों को बजट में सम्मिलित किया जाना है। राज्य के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा समावेशी बजट के उद्देश्य को सुनिश्चित करने के लिए जनता के सुझाव जनता के बीच जाकर प्राप्त करने के लिए प्री-बजट स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन आयोजित की जानी है जिसके संबंध मंे 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें युवा एवं शिक्षा, महिला एवं स्वास्थ्य, सामाजिक, कृषि, ग्रामीण क्षेत्र, सत्कार क्षेत्र व शहरी एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए जिले के स्टेकहोल्डर्स यथा-युवाओं, किसानों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, कोच, एनजीओ, गौशाला संचालकों, सफाई कर्मचारियों, सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स, भूमिहीन श्रमिक, ग्रामीण युवाओं व महिलाओं, उद्यमियों, श्रमिकों, पर्यटक, गाइड, होटल व रिसोर्ट के प्रतिनिधियों, निजी टूरिस्ट बस आॅपरेटर्स, लोक कलाकार, स्ट्रीट वेण्डर्स, दुकानदारों, टैक्सी ड्राईवर्स, विद्युत उपभोक्ताओं, योजनाओं के लाभार्थी, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्मिक, शहरी क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों आदि से सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |