जालौर में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न।
|
😊 Please Share This News 😊
|

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जल स्त्रोतों यथा- नाला, जोहड़, नदी, तालाब इत्यादि के संरक्षण के लिए इन स्थलों का चिन्हीकरण कर इन्हें अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक प्रवाह के बीच आने वाले अवरोधों को हटाया जावें जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी जल स्त्रोतों तक पहुँचे साथ ही इन क्षेत्रों में वृक्षारोपण द्वारा इनके संरक्षण का कार्य किया जावें।
बैठक में उन्होंने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले बांधों के संरक्षण के लिए प्रबंधन प्लान भिजवाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने जिलेभर में जल स्त्रोतों की पहचान कर उनका वेटलैण्ड के तहत संरक्षण करवाने के लिए रिपोर्ट भिजवाने की बात कही।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
