जिला कूड़ो मिक्सड मार्शल आर्ट टीम ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय लेवल पर लहराया परचम।
😊 Please Share This News 😊
|
बारडोली गुजरात में आयोजित 14 वीं अक्षयकुमार कूड़ो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता, 13 वीं राष्ट्रीय ऑफिशियल प्रतियोगिता एवं तीसरी कूड़ो फेडरेशन कप में जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 27 मेडल बटौरे कर राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि 24 से 31 अक्टूबर तक आयोजित कूड़ो महासंग्राम में जिले की टीम ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया । जालोर जिला कूड़ो संघ के अध्यक्ष सेंसेई किशोर प्रजापति ने बताया कि भाग लेने वाले 15 सदस्य टीम के खिलाड़ियों में हिरण्या परमार, अक्षितासिंह जानवी बलोत, विधिराज, कंवर रूपलकुमारी, विनीताकुमारी, निकिताकंवर, ख्याति परमार, नीलम जीनगर, जिसान खान, धीरज फुलवरिया, ऋतिककुमार, गर्वित सुखाडिया, राहुलकुमार ने अपना जोर आजमा कर मेडल हासिल किये । 14 वीं अक्षयकुमार टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हिरणया परमार, अक्षितासिंह राव, विनीताकुमारी एवं जानवी बालोत ने जीता । जबकि रूपलकुमारी, विधिराज, ख्याति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता निकिताकंवर, ऋतिककुमार, राहुलकुमार ने सिल्वर मेडल जीता । इसी तरह 13वी कूड़ो ऑफिशियल प्रतियोगिता में हिरणया परमार, अक्षितासिंह राव, जानवी बालोट, विनीताकुमारी, निकिताकंवर ने गोल्ड मेडल जीता ।तीसरी कूड़ो फेडरेशन कप में भी हिरण्या परमार, अक्षितासिंह, जानवी बालोट, विनीताकुमारी, विधिराज, निकिता ने गोल्ड मेडल जीता । रूपल, ख्याति परमार ने सिल्वर मेडल जीता । राहुलकुमार, देवेशकुमार ने ब्रॉन्ज मेडल ऋतिककुमार गर्वित ने हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया ।
खिलाड़ियों के भीनमाल पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर शहरवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत । इस दौरान नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, जिला कूड़ो संघ के पदाधिकारी अभिभावक व बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |