नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता घूम-घाम से हुई सम्पन्न, जीते कई मेडल । – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता घूम-घाम से हुई सम्पन्न, जीते कई मेडल ।

😊 Please Share This News 😊

                              कूड़ो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 66 वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह (17 एवं 19 वर्ष ) कूड़ो के अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर एस. आर. ए. एम. एम. ए. परिसर में हुआ ।  अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं रेफ्री काउंसिल ऑफ कूडो इण्डिया के  उपाध्यक्ष शिहान राजकुमार मेनारिया के मुख्य आतिथ्य और  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुवाणा की प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में शोभागपुरा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिहान राजकुमार मेनारिया ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कूड़ो का अर्थ है “श्रेष्ठ रास्ता या शांति का रास्ता” चूंकि युद्ध के बिना शांति असंभव है । उन्होंने बताया कि कूड़ो इस सदी की सबसे लोकप्रिय मार्शल आर्ट है । इस मार्शल आर्ट को भारत में लाने का श्रेय बॉलिवुड स्टार अक्षयकुमार को जाता है और कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मेहुल वोरा के नेतृत्व में कूड़ो को खेल एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की मान्यता मिलने के बाद मेेनारिया के नेतृत्व में अथक प्रयासों के बाद इस वर्ष राजस्थान के स्कूली गेम्स के शिक्षा विभागीय की कैलेंडर में भी  शामिल कर लिया गया है। मेनारिया ने बताया कि 18 जिलों के 193 बालिकाओं सहित 411 खिलाड़ी व 70 से अधिक कोच मैनेजर राजस्थान के “कूड़ो संग्राम” में हिस्सा लेकर 150 से अधिक पदकों पर अपनी दावेदारी की ।

समारोह के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि कूड़ो राजस्थान को तकनीकी सहायता एवं रेफरी पैनल उपलब्ध कराने एवं एस आर ए एम एम ए को प्रतियोगिता के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय स्तर का जिमनेजियम उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताते हुए विभिन्न जिलों के से आए प्रतिभागियों को “खेल शपथ” दिलाई।

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि 19 वर्षीय (बालक एवं बालिका) कूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ आशा मंडावत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,  लक्ष्मण सालवी उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा), मुरलीधर चौबीसा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा उदयपुर तथा 17 वर्षीय (बालक एवं बालिका) कूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ बीकानेर से आए सरकारी पर्यवेक्षक रेखा चौधरी के साथ शिहान राजकुमार मेनारिया ने “हाजीमें” (जापानी शब्द) का उच्चारण कर किया जिसका अर्थ है, ‘यलगार हो’ । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 450 से ज्यादा लड़के और लड़कियों ने कूड़ो फाइटिंग के मुकाबलों में भाग लिया । इसमें 17 वर्षीय कूड़ो प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर बालिका एवं बालक वर्ग दोनों चैंपियनशिप की ट्रॉफी बीकानेर को मिली । अंडर-19 बालिका वर्ग में सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर जोधपुर पूर्व चैंपियन रहा और 19 वर्षीय बालक वर्ग के अंदर सर्वाधिक मेडल प्राप्त करके उदयपुर को चैंपियन बना।

आयोजक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाई के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता को निर्विवाद एवं त्रुटि रहित संपन्न करवाने के लिए 12 सदस्यीय राष्ट्रीय रेफ्री पेनल को आमंत्रित किया गया । जिसमें  रेंसी प्रीतम सेन मैच एरिया कंट्रोलर, सेन्साए विपाश मेनारिया मुख्य निर्णायक, राजकुमार  बांगड़ (जोधपुर) सेम्पाए, मंजू मेनारिया (उदयपुर), सेम्पाए रितिका शर्मा (उदयपुर), सेम्पाए राजनंदिनी मेनारिया (उदयपुर), सेम्पाए चंपा मेनारिया (उदयपुर), सेम्पाए विजयसिंह चौहान (बीकानेर), सेम्पाए कार्तिकेय गुर्जर (उदयपुर) सम्मिलित हैं।

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस कूड़ो प्रतियोगिता का समापन समारोह फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर हॉल में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं प्रधान गिर्वा तहसील सज्जन कटारा थीं, विशिष्ट अतिथि  के रूप में कुडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एवं कूड़ो ईन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव शिहान राजकुमार मेनारिया, “सेन्साए काम्बेट गीयर्स” के सेन्साए विपाश एवं समारोह के मेजबान  विद्यालय प्राचार्य चैतन्य पानेरी एवं पई ग्राम सरपंच की  उपस्थित रहे । समारोह की अध्यक्षता प्रतियोगिता के मेजबान विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप नागदा ने की एवं समस्त भामाशाहों का आगंतुक टीमों विशेष तौर पर एस आर एम एम ए. द्वारा अपना खेल प्रांगण अपने समस्त इक्विपमेंट एवं स्वयंसेवी उपलब्ध करवाने के लिए उनका धन्यवाद अर्पित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!