वर्तमान मोबाइल युग में खेल की भूमिका महत्वपूर्ण : देवासी
😊 Please Share This News 😊
|
स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन में आयोजित 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एथेलेटिक (14 वर्ष छात्र) का समापन समारोह गुरुवार को सम्पन्न हुआ ।मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साँवलाराम देवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान मोबाइल युग में मैदानी खेल की भूमिका निभानी चाहिए । उन्होंने सभी खिलाड़ियों और टीम प्रभारी का आभार व्यक्त किया ।विशिष्ट अतिथि निंबाराम चौधरी प्राचार्य राउमावि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीत हार को समान मानकर और मेहनत करने की सलाह दी । भागीरथराम बिश्नोई अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, उकचंद सिंगल व्याख्याता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुनीलकुमार आर पी, मालमसिंह व लादूराम विश्नोई ने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों में उत्साह वर्धन किया । सभी टीम प्रभारी, निर्णायक दल को शुभकामना एवं स्थानीय विद्यालय को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रधानाध्यापक एवं सचिव प्रवीणकुमार त्रिवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 40 विद्यालयों के 205 खिलाड़ियों ने भाग लिया और इसमें 10 इवेंट हुए ।संयोजक लादूराम विश्नोई ने बताया कि इसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यासीन खां राउमावि चाटवाड़ा रहे, प्रथम स्थान पर राउप्रावि चांदाजी का धौरा, दूसरे स्थान पर राउमावि केसरबाई सियाणा, तृतीय स्थान पर राउमावि सुराणा रही । कार्यक्रम का संचालन अर्जुनकुमार जीनगर ने किया ।मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर नंदकिशोर वैष्णव, पंकजकुमार, रेणुका, भजनाबाई, वनिता सोनगरा, रुक्मणसिंह चंपावत, महेंद्र बंजारा, दिनेशकुमार, लादूराम, मालमसिंह, अर्जुन बालोत, मालमसिंह, अर्जुनकुमार बालोत, पूरणसिंह खींची, मनोहरराम आदि उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |