जोधपुर संभाग में एमडीआरटी व शतकवीर क्वालिफाई में देवासी प्रथम रहे ।
|
😊 Please Share This News 😊
|

भारतीय जीवन बीमा निगम के अन्तर्गत एमडीआरटी 2023 अमेरिका चयनित व शतकवीर 2023 क्वालिफाई में जोधपुर संभाग में मानाराम देवासी प्रथम स्थान पर रहे । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि पॉलिसी आधार पर प्रथम स्थान पर रहने पर स्थानीय शाखा प्रबंधक रमेशकुमार परमार, सहायक शाखा प्रबंधक पवन कच्छवाह, प्रभुराम पंचाल, शंकरलाल, सुखराम, विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल जीनगर ने मानाराम देवासी बोरटा का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । पिछले लगातार सातवीं बार 2023 शतकवीर बनकर ओर दो बार एमडीआरटी 2023 यूएसए में बाजी मारी । सम्मान समारोह में बोलते हुए देवासी ने कहा कि सभी मित्रों, शुभचिन्तकों के अपार सहयोग और समर्थन के बिना यह उपलब्धि असंभव थी । मैं अपनी उपलब्धि का सारा श्रेय सभी पॉलिसीधारकों को देते हुए हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूँ । आप सभी के अटल विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। यह बधाई और सम्मान मेरे सभी सम्मानित बीमाधारको को समर्पित है । आपका आशीर्वाद एवं सहयोग यूं ही मिलता रहें, इसी आशा और उम्मीद के साथ आपका आभारी रहूँगा ।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
