बालक एवं बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 19 से।
😊 Please Share This News 😊
|
जालौर। जिला स्तरीय अंडर-15 बालक एवं बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 19 मई को सायं 6 बजे पुरानी सब्जी मंडी स्थित आर्य वीर दल वीरम व्यायामशाला में होगा। इच्छुक प्रतिभागी पहलवान अपनी प्रविष्टि इसी दिन दोपहर 12:00 बजे तक ही दे सकेंगे। जिला कुश्ती संघ ओलंपिक पध्दति अध्यक्ष महेंद्र मुणोत व सचिव दलपतसिंह आर्य ने बताया कि अन्डर-15 बालक वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल तथा ग्रीको रोमन के दोनों पद्धतियों की कुश्ती अलग-अलग वजन में 38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75 तथा 85 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्तियां होगी। इसी प्रकार अंडर-15 बालिका वर्ग फ्री स्टाइल 33, 36, 39, 42, 46, 50, 54, 58, 62 व 66 किलोग्राम की कुश्तियां आयोजित होगी। मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि पहलवान वर्ष 2008, 2009 तथा 2010 में जन्मे पहलवान मेडिकल प्रमाण पत्र से भाग ले सकते हैं। आयु प्रमाण के लिए पासपोर्ट ओरिजिनल, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक एवं दो पासपोर्ट साइज की फोटो साथ लाना आवश्यक है । पहलवानों को वजन में 1 किलो की छूट रहेगी। भारतीय कुश्ती फेडरेशन एवं राजस्थान कुश्ती संघ के आदेशानुसार आयु के लिए पहलवानों को अपना ओरिजिनल पासपोर्ट बताना होगा । मार्कशीट अथवा जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |