दो दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, कबड्डी और खो-खो की हुई प्रतियोगिता।
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीनमाल इकाई द्वारा मेजर ध्यानचंद जयंती एवम राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हाई स्कूल ग्राउंड में किया गया। जिसमें नगर के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर के प्रतिभागियों ने सहभागिता की ।नगर मंत्री उत्सव दवे ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ में मुख्य अतिथि टीकम सिंह राणावत, कार्यक्रम अध्यक्ष निंबाराम चौधरी,मुख्य वक्ता जिला संयोजक हरचंद चौधरी विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दवे, छत्रपाल सिंह, प्रवीण मांजू द्वारा मां सरस्वती एवम स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवम पहले दिन कबड्डी, खो-खो, प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें नगर के अलग अलग विद्यालयों की टीमों की आपस में प्रतिस्पर्धा की हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि टीकमसिंह राणावत ने बताया कि कबड्डी को बचाने के लिए शासन से और सहयोग की अपेक्षा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निंबाराम चौधरी ने बताया कि शिक्षा के साथ खेलकूद का समावेश होना चाहिए। तभी बच्चों का मानसिक विकास होगा। मुख्य वक्ता एवम जिला संयोजक हरचंद चौधरी ने खिलाड़ियों की संबोधित करते हुए कहा कि शरीर के समुचित विकास के लिए खेल आवश्यक है। बाकी खेलों के साथ कबड्डी को भी जीवित रखने का आह्वान किया। चौधरी ने कहा कि क्रिकेट के आगे दूसरे खेलों को उतना महत्व नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए।इस अवसर पर पंकज कुमार माली,हुकम सिंह,विजय माली, लक्ष्मण वैष्णव, नीरज,आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |