राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में उदयपुर बना ऑवर आल कूड़ो चैंपियन।
😊 Please Share This News 😊
|
उदयपुर ।राजस्थान राज्य कूड़ो चैंपियनशिप, राजस्थान ओपन कूडो चैंपियनशिप एवं दसवां राज्य स्तरीय कूड़ो आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ ।कूड़ो महासंघ भारत के अध्यक्ष हान्शी मेहुल वोरा के मुख्य अतिथ्य एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं राजस्थान कूड़ो के अध्यक्ष शिहान राजकुमार मेनारिया की अध्यक्षता में प्रतियोगिता संपन्न हुई ।राजस्थान कूडो एसोशियेशन के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि दसवीं राजस्थान राज्य कूड़ो चैंपियनशिप के विजेता खिताब पर 43 स्वर्ण, 26 रजत एवं 16 कांस्य सहित 85 पदकों के साथ जोधपुर ने अपना कब्जा जमाया । दूसरे स्थान पर 31 स्वर्ण, 20 रजत एवं 9 कांस्य सहित 60 पदकों पदों के साथ बीकानेर बना उपविजेता । तृतीय स्थान पर कुल 56 पदकों के साथ अलवर ने अपना दावा पूरा किया। चौथी राज्य ओपन कूडो चैंपियनशिप के साथ ओवर ऑल जनरल चैंपियनशिप पर 92 स्वर्ण, 38 रजत एवं 38 कांस्य सहित कुल सर्वाधिक रिकार्ड 120 पदकों के साथ उदयपुर ने लगातार तीसरी बार कब्जा कर अपना परचम कायम रखा । प्रतियोगिता के रेफरी काउंसिल चेयरमैन विपाश मेनारिया के नेतृत्व में 26 राष्ट्रीय अनुज्ञाधारी रेफरी निर्णायक दल ने इन दो प्रतियोगिताओं में 600 से अधिक मुकाबलों को निर्विवाद संपन्न कराया ।कूड़ो राजस्थान के सचिव एवं मैच एरिया कंट्रोलर रेंशी प्रीतम सेन ने बताया कि कूड़ो की इन 10 वीं एवं 4 थीं राज्य ओपन प्रतियोगिताओं के मुकाबलों में खिलाड़ियों के तकनीकी कौशल एवं प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट फाइटर अवार्ड से निम्न खिलाड़ियों को सम्मानित किया । अंकिता मारू सीनियर गर्ल्स (बीकानेर), शताक्षी चित्तौड़ा जूनियर गर्ल (उदयपुर), निखिल जालोरा सीनियर बॉयज (उदयपुर), शिवाय पुरोहित सब जूनियर बॉयज (जोधपुर), वृंदा सोनी जूनियर गर्ल (अलवर), ध्रुव टॉक सब जूनियर बॉयज (उदयपुर) ।प्रतियोगिता पूर्व तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के 14 जिलों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने कूडो खेल के बेसिक एवं एडवांस तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षण के लिए कूड़ो इंडिया के अधिकृत राष्ट्रीय प्रशिक्षक जास्मीन मकवाना एवं प्रियांक राणा ने खिलाड़ियों को स्ट्राइकिंग ग्रेपलिंग, थ्रो एवं ग्राउंड फाइटिंग की विशेष तकनीक का प्रशिक्षण चार सत्रों में प्रदान किया समापन समारोह को संबोधित करते हुए हान्शी मेहुल वोरा ने कूड़ो इंडिया की खेेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्धता, कूड़ो खेल के द्वारा भारत सरकार की नौकरियों में आरक्षण एवं जीवन में इसके महत्व को रेखांकित किया गया । विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें सूरत गुजरात में अगले महा संपन्न होने वाली कूड़ो राष्ट्रीय चैंपियनशिप एवं अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप में आने का आव्हान किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं 6 डिग्री ब्लैक बैल्ट एवं कूड़ो इंडिया के संयुक्त सचिव शिहान राजकुमार मेनारिया ने कहा कि मार्शल आर्ट का प्रारंभिक उद्देश्य आत्मरक्षार्थ स्वयं को सक्षम बनाना है । आज खास तौर पर राजस्थान ही नहीं समस्त भारत की बेटियों और बहनों पर राक्षसी प्रवृत्ति वाले लोगों जानवरों की कुत्सित निगाहें हैं । आए दिन वह उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं । कूड़ो राजस्थान समस्त राजस्थान की बेटियों से और उनके अभिभावकों से आवाह्न करता है कि वह उन्हें सर्वप्रथम अनिवार्य रूप से मार्शल आर्ट सीखाएं। कूड़ो राजस्थान की समस्त शाखाओं की नि:शुल्क आत्मरक्षा सेमिनारों से इसकी शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि समस्त स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य युद्ध कला प्रशिक्षण हो इसके लिए सामुहिक एवं सशक्त प्रयासों की आवश्यक्ता है । विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान करने एवं उनका उत्साह वर्धन करने के लिए विशिष्ट अतिथियों के रूप में संकेत मोदी संयुक्त श्रम आयुक्त उदयपुर,स्वतंत्र पत्रकार प्रकाश शर्मा संस्थापक निदेशक इंस्पायरो इंडिया न्यूज़ नेटवर्क एवं सेम्पाए जयेश पटवा, सोशल ग्रुप साथी हाथ बढ़ाना आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।अन्त में शिहान राज सर ने खेल मंत्रालय भारत सरकार, विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों, रेफ्री/जजों, अभिभावकों को एवं कूड़ो महासंघ भारत का उनके स्पोर्ट अनुमोदन एवं खिलाड़ियों के भविष्य योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |