67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता वुशु एवं राईफल शूटिंग का हुआ आगाज।
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल ।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धोराढाल में 67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ ।उदघाट्न समारोह के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा, अध्यक्षता खंगारसिंह सीबीईओ, विशिष्ठ अतिथि निम्बाराम प्राचार्य, शिवदत्त आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत रहे । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सम्पूर्ण जिले भर से कुल 192 खिलाड़ियों ने भाग लिया । उसमें राइफल शूटिंग में 17 वर्ष छात्र 29 एवं छात्रा 25, 19 वर्ष छात्र 22, छात्रा 15 । इसी प्रकार वुशु प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र 24 एवं छात्रा 26, 19 वर्ष छात्र 19 छात्रा 32 ने भाग लिया ।कार्यक्रम का सफल संचालन मीठालाल जागिड़ ने किया । प्रतियोगिता सचिव जगदीश विश्नोई ने बताया कि भामाशाहो का पूरा तन, मन एवं धन से सहयोग हमेशा ही मिलता है । इस बार भी भामाशाहो ने पूरा सहयोग दिया है । इसके लिए विद्यालय परिवार भामाशाहों का आभार ज्ञापित करता है । भोजन व्यवस्था मांगीलाल छोगालाल माली, थानमल तेजाराम, घांची मेघराज रगाराम, घांची मांगीलाल गणेशाराम की तरफ से रही । टेंट व्यवस्था राजमल जवाहराराम परमार की तरफ रही । स्थानीय विद्यालय के बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अंजना शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर जयंतीलाल घांची, पारस घांची, रामलाल, मोहनलाल, भंवरलाल सहित कई लोगों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |