स्वामी मुक्तानंद की पुण्यतिथि पर लगाया गया रक्तदान शिविर।

😊 Please Share This News 😊
|

शांति आश्रम द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान एवं मुफ्त कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जाता रहा है -निर्मल जैन। हजारीबाग-स्वामी मुक्तानंद महाराज की 21 वीं पुण्यतिथि पर श्री रामकृष्ण शांति आश्रम में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही आश्रम के द्वारा 200 जरूरतमंदों को मुफ्त कंबल वितरित किया गया । शिविर का उद्घाटन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन शांति आश्रम के डॉक्टर सत्यजीत सिंह डॉक्टर चित्रांगदा सिंह स्वामी अक्षयानंद प्रवाजीका शक्ति प्राणा , प्रवाजीका शांति प्राणा , चिन्मय सरकार ने संयुक्त रूप से किया शिविर का शुभारंभ स्वामी अक्षयनंद ने रक्तदान कर के किया तत्पश्चात मनोज कुमार, अनिकेश कुमार ,चिन्मय कुमार सरकार ,राजा दत्ता, सागर मुर्मू ,टुनटुन ठाकुर ,प्रीति पांडे ,कपिल कुमार और अमित भंडारी आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर के मानवता का परिचय दिया रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं एवं आयोजकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ,शांति आश्रम के डॉक्टर सत्यजीत कुमार सिंह, डॉक्टर चित्रांगदा सिंह ,डॉक्टर हीरालाल राम ,स्वामि अक्षय नंद प्रवाजिका डॉक्टर प्रकाश सिंह शक्ति प्राणा प्रवाजीका शांति प्राणा दीपक घोष ,
संदीप पाल आदिवा इलियास अनीमा एक्का मोनिका भवन ज्योति लकड़ा मिहिर लाल बनर्जी ज्योति लौगा मेडिकल कॉलेज के
डॉक्टर नीरज कुमार टेक्नीशियन शमशाद हुसैन सुशील सिंह अजीत कुमार का विशेष सहयोग रहा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
