‘सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी रूपरेखा, पर्यावरण लेखा का संकलन और लैंगिक सांख्यिकी पर क्षमता निर्माण पर दो दिवसीय कार्यशाला’ का भोपाल में आयोजन। 4 months ago 😊 Please Share This News 😊 Lalit Kumar(Raju) Editor-in-chief(lalit.space10@gmail.com)91+9782656423 भोपाल-सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने 23-24 जनवरी 2025 के दौरान सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी रूपरेखा, पर्यावरण लेखा का संकलन और लैंगिक सांख्यिकी पर दो दिवसीय परामर्श कार्यशाला का भोपाल में आयोजन किया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के तकनीकी सहयोग से क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई है।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य तीन महत्वपूर्ण पहलुओं – सतत विकास लक्ष्य, पर्यावरण और लैंगिक समानता में क्षमता निर्माण करना है। कार्यशाला में राष्ट्रीय, उप-राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। कार्यशाला के पहले दिन लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें संबंधित मंत्रालयों, राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के विभागों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल थे।कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने भाग लिया, जिन्होंने साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने के लिए समय पर डेटा तैयार करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने डेटा की समय पर उपलब्धता के महत्व और आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके राष्ट्र के विकास के साथ इसके जुड़ाव के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास के बारे में भी बात की और नीति निर्धारण में डेटा की प्रासंगिकता पर भी जोर दिया।सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी उत्पादों के कार्यक्षेत्र और कवरेज को बेहतर बनाने में भागीदारी और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत की सांख्यिकी प्रणाली को मजबूत करने के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विकासशील भारत की परिवर्तनकारी यात्रा की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक श्री शोम्बी शार्प ने वैश्विक मंच पर भारत द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला और भारत द्वारा की गई पहल की सराहना की। अन्य प्रमुख वक्ताओं में महानिदेशक (केंद्रीय सांख्यिकी) श्री एन.के.संतोषी, मध्य प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव नियोजन श्री संजय कुमार शुक्ला और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अपर महानिदेशक श्री एस.सी. मलिक शामिल थे।इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण बात यह भी रही कि प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा ‘भारत में महासागर पारिस्थितिकी प्रमाणी लेखा-एक रूपरेखा: विशेषज्ञ समूह द्वारा एक रिपोर्ट’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की गई। यह रिपोर्ट भारत में महासागर पारिस्थितिकी प्रणाली लेखा के संकलन का आधार बनेगी। इस रिपोर्ट को मंत्रालय की वेबसाइट https://mospi.gov.in/sites/default/files/publication_reports/OEA_report_23012025.pdf पर देखा जा सकता है। कार्यशाला का पहला दिन सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा के लिए केंद्रित रहा। हितधारक मंत्रालयों द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्रदान की गई, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) का संरेखण भी शामिल था।मंत्रालय कार्यशाला के दूसरे दिन के लिए पूर्ण रुप से तैयार है, इस दौरान पर्यावरण और लैंगिक जैसे अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।कार्यशाला के माध्यम से मंत्रालय सततता के सार को समाहित करने का लक्ष्य रखता है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत है। यह सतत विकास लक्ष्य के मार्गदर्शक सिद्धांत ‘किसी को न छोड़ना’ के अनुरूप है। मंत्रालय कार्यशाला के दूसरे दिन भी इसी उत्साह के साथ सक्रिय भागीदारी का स्वागत करता है। कार्यशाला के पहले दिन जो मुख्य विचार सामने आया वह यह था कि नीति प्रतिमान में ‘सततता’ एक महत्वपूर्ण पहलू है। एनएसओ, भारत सभी उप-राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से समर्थन और सहयोग की आशा करता है। व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे Donate Now More Stories Mubadala and TAQA Complete Transaction for Purchase of Power Plant in Uzbekistan. 12 hours ago खेड़ा बोरटा गांव में राजेश्वर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में पांच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं विशाल तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आगाज। 1 day ago प्रभारी सचिव ने सीएचसी आहोर, 132 केवी जीएसएस भैंसवाड़ा, आहोर वन विभाग नर्सरी व बादनवाड़ी ओवर हेड टैंक निर्माण कार्य का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ। 1 day ago [responsive-slider id=1466] You may have missed Mubadala and TAQA Complete Transaction for Purchase of Power Plant in Uzbekistan. 12 hours ago खेड़ा बोरटा गांव में राजेश्वर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में पांच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं विशाल तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आगाज। 1 day ago प्रभारी सचिव ने सीएचसी आहोर, 132 केवी जीएसएस भैंसवाड़ा, आहोर वन विभाग नर्सरी व बादनवाड़ी ओवर हेड टैंक निर्माण कार्य का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ। 1 day ago अहिल्याबाई होलकर की जयंती सुंदलेवा तालाब के पास बड़ी धूमधाम से मनायीं। 1 day ago