नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 17 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले मे एसीबी जालोर ने 9 आरोपियों के विरूद्ध एसीबी कोर्ट मे किया चालान पेश। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

17 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले मे एसीबी जालोर ने 9 आरोपियों के विरूद्ध एसीबी कोर्ट मे किया चालान पेश।

😊 Please Share This News 😊

जालोर 2 अप्रेल। एसीबी जालोर की टीम द्वारा 17 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में 9 आरोपियों के विरूद्ध एसीबी कोर्ट में चालान पेश किया गया।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरा जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के समावेशित शिक्षा के अर्न्तगत दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए चश्मा वितरण कार्यक्रम वर्ष 2007-08 में जालोर जिले में सर्व शिक्षा अभियान जालोर में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सम्बंधित फर्म चौधरी चश्माघर सांचौर जिला-जालोर के बेनामी फर्म के मालिक गणेशराम चौधरी से आपस में मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेजात तैयार कर विभिन्न विद्यालयों में दृष्टिबाधित बच्चे कम होते हुए भी अधिक बताकर चश्मा वितरण कर वित्तीय अनियमितताएं कर राज्य सरकार को 3,98,053.50 रू. की अनुचित हानि पहुंचाते हुए फर्म मालिक गणेशराम को अनुचित लाभ पहुंचाया जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राज. जयपुर मे प्रकरण दर्ज कर बाद अनुसंधान उक्त् प्रकरण मे आरोपीगण 01. सुश्री श्यामलता थालिया पुत्री पूरणमल थालिया, जाति ब्राह्मण, निवासी म.नं. 5/9, केसीसी नगर, पुलिस थाना सोढ़ाला जयपुर, तत्कालीन सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी) समावेशित शिक्षा कार्यक्रम प्रभारी, सर्वशिक्षा अभियान, जालोर, 02. गणेशराम पुत्र दरगाराम, जाति चौधरी, निवासी विवेकानंद सर्कल सांचौर, पुलिस थाना सांचौर, प्रोपराईटर चौधरी चश्माघर सांचौर, 03. मनजीराम औदिच्य पुत्र किस्तुराराम, निवासी डबाल, तहसील सांचौर, जिला जालोर, तत्कालीन बीईईओ एवं अति. चार्ज बीआरसीएफ, ब्लॉक सांचौर (सेवानिवृत्त), 04. आसुराम पुत्र ठाकराराम बिश्नोई, निवासी वीयों का गोलिया पूनासा, तह. भीनमाल, जिला जालोर तत्कालीन संदर्भ केन्द्र सहयोगी जसवंतपुरा, जालोर, 05. कानाराम पंवार पुत्र धनाराम बागरी, निवासी डकातरा तह. जालोर जिला-जालोर, हाल नि. वार्ड सं. 5, करड़ा रोड़ भीनमाल, जिला-जालोर, तत्कालीन बीआरसीएफ, कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान एवं अति. चार्ज ब्लॉक सायला, जिला जालौर, 06. झूमरलाल उर्फ झूमरमल पालीवाल पुत्र श्री हेमराज पालीवाल निवासी मु./पो. काकेलाव, जिला जोधपुर, तत्कालीन बीआरसीएफ, सर्व शिक्षा अभियान, आहोर, जिला जालौर, 07. तेजाराम बिश्नोई पुत्र सांवलाराम बिश्नोई, निवासी नैनोल, तह. सांचौर, जिला जालोर, हाल निवासी बडगांव रोड़ रानीवाड़ा, तत्कालीन बीआरसीएफ सर्व शिक्षा अभियान, ब्लॉक रानीवाड़ा, जिला जालौर, 08. राजूशेख पुत्र हीरेखान, निवासी लालपोल के अन्दर सिवाड़ी के पास, जालोर, तत्कालीन सीआरसीएफ, संकुल नौरवा, ब्लॉक आहोर, जिला जालोर, 09. प्रवीण विश्नोई पुत्र चिमाराम बिश्नोई, निवासी सांकड़, तह. सांचौर, जिला जालोर, तत्कालीन आरपी सर्व शिक्षा अभियान, ब्लॉक, रानीवाड़ा, जिला जालोर व 10. भैरुलाल वर्मा पुत्र गणपतलाल जाति वर्मा, निवासी मोहल्ला कागजी देवरा, कुम्हारों की गली, बूंदी जिला बूंदी, तत्कालीन अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् जालोर (हाल सेवानिवृत) जालोर के विरुद्ध हमरा आरोपीगण 1 से 09 तक के माननीय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पाली के न्यायालय में चालान पेश किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!