संपूर्ण भारतीय जीनगर समाज एकीकरण भारतवर्ष की मीटिंग जोधपुर में हुई आयोजित।

😊 Please Share This News 😊
|

जोधपुर-श्री मंछाराम शिक्षा ट्रस्ट चौ.हा.बोर्ड. के प्रांगण में संपूर्ण भारतीय जीनगर समाज एकीकरण भारतवर्ष की मीटिंग आयोजित हुई और मीटिंग के मुख्य उद्देश्य जीनगर समाज जोधपुर की सभी पंचायतों को एक मत कर जीनगर समाज एकीकरण के समर्थन हेतु निवेदन किया गया श्रीमान महेश जी सोनगरा ने समाज सदस्यों को आग्रह किया कि जोधपुर जीनगर समाज की राजस्थानी है अतः सभी को एक कर के एकीकरण का बिगुल यही से ही बजाया जाना श्रेयस्कर होगा सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव का सम्मान करते हुए समर्थन दिया। संविधान,पोर्टल,अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा कर समाज का आशीर्वाद मिला साथ ही जोधपुर शहर से आगे की रणनीतियों पर मंथन कर कार्य को गति प्रदान पर आश्वासन मिला।एकीकरण मीटिंग में उपस्थित सर्वेश्री चंद्र प्रकाश आसेरी,राजेंद्र पंवार,जेठमल जीनगर,लक्ष्मी नारायण सिसोदिया,राधाकिशन चौहान,प्रेमराज सोनगरा,प्रकाश कुमार बालोत,पूनमचंद खींची,भोमाराम गोयल,विमल चौहान,अश्वनी चौहान,सीताराम कनौजिया,
जुगल किशोर चितारा,जुगल सांखला,ओमप्रकाश सोनगरा,दानाराम चितारा,मनीष कुमार चितारा,टीकमदास चौहान,भगवती लाल चौहान,लादूराम सोनगरा,घनश्याम सिंह आर्य,अशोक कुमार सोनगरा,जुगल किशोर चौहान सेवकराम डाबी,कैलाश राठौड़,जवरी लाल आर्य,बंसीलाल सोनगरा,योगिता खींची,महेश कुमार सोनगरा,ताराचंद सोलंकी,उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ;- सेवक जवरी लालआर्य,सह सेवक बंसीलाल सोनगरा,सह सेवक जेठमल जीनगर,व्यवस्थापक अशोक सोनगरा,आयोजक ताराचंद सोलंकी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
