पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान 17 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर।

😊 Please Share This News 😊
|

जालोर 5 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 24 जून से 9 जुलाई तक चलाए जा रहे पं.दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान शनिवार को 17 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांन्वित किया गया।
इन ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर, योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया लाभांवित।
पखवाड़े के दौरान शनिवार को जालोर उपखण्ड की आलासन, सांफाड़ा व ऐलाना, आहोर उपखण्ड की हरजी, डोडियाली व कवराड़ा, जसवंतपुरा उपखण्ड की डोरडा, सीकवाड़ा व खानपुर, रानीवाड़ा उपखण्ड की करड़ा व कोडका, चितलवाना उपखण्ड की काछेला, जानवी व सांगडवा तथा सांचौर उपखण्ड की पुर, सरवाना व सुथाना ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों के दौरान लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरण का निस्तारण, स्वामित्व पट्टों का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफ़एसए) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं नवीन पात्र परिवारों एवं सदस्यों की आधार सीडिंग के कार्य किए गए। वही रास्तों व जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने और कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, बिजली विभाग द्वारा झूलते तारों को खिंचवाने व विद्युत पोल समस्याओं का निस्तारण और वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधा वितरण किया गया। शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, सामाजिक न्याय व अन्य विभागों की जनोपयोगी सेवाओं से ग्रामीणों को लाभांवित किया गया।
आपसी सहमति से पुराने खाते में हुआ विभाजन।
पखवाड़े के दौरान आहोर पंचायत समिति की हरजी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान हरजी ग्राम में खसरा नं. 1059, 132 व 1513/132 कुल रकबा 3.34 हैक्टेयर भूमि के समस्त सहखातेदारों के मध्य आपसी सहमति से बंटवारे के लिए समझाईश की गई तथा मौके पर काब्जि अनुसार काश्त भूमि का बंटवारा कर संतोष कुमारी पत्नी उमाराम मीणा व अमीयो देवी पत्नी उमाराम आदि को लाभान्वित किया गया। आहोर उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर व नायब तहसीलदार मनीष कुमार ने किसानों को विभाजन की प्रतिलिपि प्रदान की। बंटवारा होने पर खातेदारों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
सोमवार को इन ग्राम पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत 7 जुलाई, सोमवार को जालोर उपखण्ड की तीखी, माण्डवला व बिशनगढ़, आहोर उपखण्ड की आईपुरा, वेडिया व देच्छू, बागोड़ा उपखण्ड की वाडाभाडवी व वाडानया, भीनमाल उपखण्ड की फागोतरा व जेरण, जसवंतपुरा उपखण्ड की सावीधर व बूगांव, रानीवाड़ा उपखण्ड की रानीवाड़ा कलां व मेडा, चितलवाना उपखण्ड की केसूरी व सुराचंद तथा सांचौर उपखण्ड की पांचला, मेडा जागीर,
विरोल व प्रतापपुरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
