श्री दूदेश्वर महादेव कॉलोनी में हंस परिवार की तरफ से मनाया गणेश महोत्सव।
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल ।श्री दूदेश्वर महादेव कॉलोनी में हंस परिवार की तरफ से हर साल की भाती इस साल भी सितंबर महीने में गणपति मोहत्सव 31 अगस्त बुधवार से लेकर शुक्रवार 09 सितम्बर तक मनाया जाएगा । गणपति महोत्सव में सुबह व शाम आरती होती है तथा रात्रि में गरबा , नृत्य होता है। गणपति स्थापना कर्ता मुकेश पी हंस एवं परिवार सदस्य रवि कुमार, सुनिल, रोहित, हितेश, हिमांशु, विजेंद्र, ललीत, इत्यादि शामिल हैं।
हर साल गणपति उत्सव आता रहे और इसे हम मनाते रहें गणपति सभी भक्तों पर अशिम कृपा बनाए रखे।
गणपति बप्पा मोरिया। गणपति विसर्जन 09 सितंबर समय शाम 05.00.से 7.00 किया जायेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |