नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड का सफल आयोजन। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड का सफल आयोजन।

😊 Please Share This News 😊

गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा स्थानीय साँगानेरिया धर्मशाला में काव्य पाठ प्रतियोगिता का सेमीफइनल चक्र सफलतापूर्वक संपन्न हो गया । सेमीफइनल चक्र के लिए स्थानीय सम्माज का उत्साह देखते ही बन रहा था । पूरे पूर्वोत्तर से विभिन्न राज्यों से कवि गण अपनी कलम का हुनर दिखाने आये थे जिनको सुनने के लिए जन समुदाय में अत्यधिक उत्साह था । कुल 66 कवियों में से सेमीफाइनल के लिए 35 प्रतियोगीयों का चयन किया गया था इन्हीं 35 प्रतियोगियों के बीच हुए कविताई दंगल से 15 प्रतियोगियों का फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया। जो इस प्रकार हैं .

1 मालविका राय मेधी दास “मेधा”
2 शिखा शर्मा
3 विनीता मूंधड़ा
4 प्रियंका जैन
5 शिव सोनी
6 प्रतिभा शर्मा
7 कांता अग्रवाल
8 प्रेम कुमार
9 निशा शर्मा
10 मंजू लता शर्मा
11सौमित्रंम
12 तुलसी छेत्री
13 प्रज्ञा माया शर्मा
14 कंचन शर्मा
15 सारिका भंडारी
कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र लढ़ा और मनोज चांडक नायाब ने बताया कि इस सेमीफइनल मुकाबले के उत्साह को देखते हुए विशेष तैयारी की गई थी ।

निर्विवाद सम्पन्न इस मुकाबले के लिए तीन निर्णायकों का एक पैनल बनाया गया था जिसमें हिंदी राजभाषा अधिकारी व पूर्वोत्तर रेलवे के हिंदी प्रचारक श्री विक्रम सिंह व पूर्व में बी बरुआ कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रमुख व नाटक साहित्य के जानकार श्री अरबिंद कुमार शर्मा व कवियित्री व कहानीकार श्री मती अर्चना तिवाड़ी शामिल थी। सर्वप्रथम शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने स्वागत अभिनंदन करते हुए दिप प्रज्वलित के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजकुमार तिवारी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया, मुख्यालय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चांडक, मनोज कुमार काला, पंकज पोद्दार, मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल,सहायक मंत्री माखन लाल अग्रवाल, सलाहकार अशोक छाबड़ा, कामरूप शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव संजय केतन,शाखा उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार मित्तल, प्रदीप भुवालका द्वारा विधिवत सुभारम्भ किया तद्पश्चात पधारिकरियो द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी को सुभकानाएँ प्रेसित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाखा के सलाहकार प्रमोद हरलालका, सह:कोषाध्यक्ष विकाश जैन,कार्यकारिणी सदस्य विवेक संगनेरिया, गौरव सिवोटिया, विकाश अग्रवाल, राज शेखर अग्रवाल एवं प्रभाष अग्रवाल साथ मे समाज के गणमान्य ललित धानुका, निवर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल एवं कैलाश चितलांगिया अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!