नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पुलिस विभाग में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सतत फोकस हो-पुलिस महानिदेशक। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

पुलिस विभाग में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सतत फोकस हो-पुलिस महानिदेशक।

😊 Please Share This News 😊

डीजीपी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में योगदान के लिए 45 पुलिस कार्मिकों को किया सम्मानित। जयपुर-पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और राजस्थान पुलिस आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (आरपीआईडीसीएल) के अध्यक्ष श्री उत्कल रंजन साहू ने कहा कि पुलिस विभाग के तहत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सतत फोकस जरूरी है।श्री साहू बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आरपीआईडीसीएल के तहत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, निगरानी और रख-रखाव के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कॉरपोरेशन द्वारा बनाई गई बिल्डिंग्स के लीक से हटकर डिजाइन और कार्यों में क्वालिटी के लिए एडीजी हाऊसिंग तथा आरपीआईडीसीएल की प्रबंध निदेशक श्रीमती बिनीता ठाकुर और निगम की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए उनको बधाई दी। कार्यक्रम में डीजीपी ने निगम में निर्माण कार्यों के प्रबंधन एवं देखरेख से जुड़े अधिकारियों सहित 45 पुलिस कार्मिकों नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।डीजीपी ने श्री दानाराम गेंवा, उप महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री रमेश कुमार, उप महाप्रबंधक, जयपुर, श्री धनराज नायक, सहायक महाप्रबंधक, जयपुर और श्री अनिल कुमार साहू, सहायक महाप्रबंधक (विद्युत), जयपुर को 10-10 हजार रुपये की नगद राशि  के साथ प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने श्री अर्जुन लाल जाट, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, श्री गजेन्द्र सिंह, प्लाटून कमाण्डर, सातवीं बटालियन आरएसी, भरतपुर, श्री राजेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस आयुक्तालय जयपुर को पांच-पांच हजार रुपये नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।इसी प्रकार श्रीमती गीता रावत, कांस्टेबल चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा जयपुर, श्री अजय कुमार त्वीनवाल, कांस्टेबल, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, श्री सौरभ उपाध्याय कांस्टेबल, एम.बी.सी. बांसवाड़ा, श्री रामसिंह, कांस्टेबल, पांचवी बटालियन आरएसी, जयपुर, श्रीमती सुमन महिला कांस्टेबल, सीकर, श्री सीताराम, कांस्टेबल, सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर, श्री भूराराम, कांस्टेबल, तृतीय बटालियन आरएसी, बीकानेर, धन्नाराम, कांस्टेबल, तृतीय बटालियन आरएसी, बीकानेर, श्री मनोज, हैड कांस्टेबल, महाराणा प्रताप बटालियन, प्रतापगढ़, श्री जसवंत, हैड कांस्टेबल, आरपीटीसी जोधपुर, श्री मोहनसिंह, कांस्टेबल, चित्तौड़गढ, श्री ओमप्रकाश  यादव, कांस्टेबल, झुन्झुनू, श्री तुलसीराम चौहान कांस्टेबल, चतुर्थ आरएसी जयपुर, श्रीमती अनिता महिला कांस्टेबल, 716 चतुर्थ आरएसी चैनपुरा, जयपुर, श्री मदन लाल कांस्टेबल, उदयपुर, श्री देवीलाल कांस्टेबल, महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी (आईआर) प्रतापगढ़, श्री रामनिवास कांस्टेबल, नागौर, श्रीमती आजोदया महिला कांस्टेबल, नागौर, श्री रमेश कांस्टेबल, पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, श्री ईश्वर कांस्टेबल, झुन्झुनू, श्रीमती सुगनी महिला कांस्टेबल, बीकानेर, श्री जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल, बीकानेर और श्रीमती कौशल्या कांस्टेबल, तृतीय आरएसी बीकानेर को 2-2 हजार रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।श्री पप्पाराम हैड कांस्टेबल, पीटीएस, जोधपुर, श्री पीयूष कांस्टेबल, चुरू, श्री राहुल कांस्टेबल, सिरोही, श्रीमती रत्नी देवी महिला कांस्टेबल, प्रथम आरएसी जोधपुर, श्री समय सिंह, कांस्टेबल, पीटीएस खैरवाड़ा, श्री शिवकुमार,  कांस्टेबल, उदयपुर, श्री चेनाराम, कांस्टेबल, अजमेर, श्री श्रवण, कांस्टेबल, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर, श्री गुणेशाराम, कांस्टेबल, बाड़मेर, श्री ओमप्रकाश, कांस्टेबल, महाराणा प्रताप बटालियन, प्रतापगढ़, श्री रामसिंह,  कांस्टेबल, कोटा शहर, श्री शिवचरण, कांस्टेबल, अजमेर, श्री सुनिल, कांस्टेबल, झालावाड़, श्री चरणसिंह,  कांस्टेबल, श्रीगंगानगर और श्री लालचन्द,  कांस्टेबल, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर को भी दो-दो हजार रुपये की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!