धींगा-गँवर महोत्सव के उपलक्ष्य में भजन व सत्संग का आयोजन किया गया ।

😊 Please Share This News 😊
|

जालौर-धींगा-गँवर महोत्सव के उपलक्ष्य में शिवाजी नगर स्थित विवेकानंद सैकण्डरी पब्लिक स्कूल में भजन व सत्संग का आयोजन किया गया । जिसमें संजू द्वारा शिव रूपी ईसर व सुरभि द्वारा माँ पार्वती रूपी गँवर का रूप धारण कर झांकी प्रस्तुत की गई । जिसमें ईसर गौरा की याद में पहले मिलने आ गए और सखियों ने उनसे दूज की सांझ आने का निवेदन किया।ईसर-गँवर के गीतों पर नृत्य कर सभी तीजणियों ने माँ गँवर (पार्वती) से सुहाग की मंगल-कामना की ।संजू दवे ने बताया कि यह आयोजन चैत्र शुक्ल तीज से वैशाख कृष्ण तीज तक आयोजित होगा । पूर्णिमा के दिन सभी सखियां गंवर के गीत गाते हुए पानी पिलाने जाएगी । अंतिम दिन सभी सखियों द्वारा विभिन्न वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा निकाली जाएगी।इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी, अनिता दवे, वर्षा दवे,संजू दवे, नीतू दवे, सुरभि दवे,मीना, कविता श्रीमाली, यशोदा,राधा,विनीता ओझा,
धर्मिष्ठा दवे,रश्मि शर्मा, चाँदनी लाहोटी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
