नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राज्य स्तरीय कूडो मार्शल आर्ट चेम्पियनशीप एवं तीसरी राजस्थान फेडरेशन कूडो प्रतियोगिता हुआ का आयोजन। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

राज्य स्तरीय कूडो मार्शल आर्ट चेम्पियनशीप एवं तीसरी राजस्थान फेडरेशन कूडो प्रतियोगिता हुआ का आयोजन।

😊 Please Share This News 😊

दोनों प्रतियोगिता में दांव पर लगे 700 मेडल            उदयपुर। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान एवं “सेन्साई काम्बेट गियरस इण्डिया” के संयुक्त तत्वावधान में 9 वीं राज्य स्तरीय कूडो मार्शल आर्ट चेम्पियनशीप                                 एवं तीसरी राजस्थान फेडरेशन कूडो प्रतियोगिता का न्यू भुपालपुरा स्थित ओरबिट रिसोर्ट में जापानी शब्द “हाजिमे” के उच्चारण के साथ शुभारम्भ हुआ।केन्द्र सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय एवं कूडो महासंघ किफी एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त 9 वीं राज्य स्तरीय कूडो चेम्पियनशीप का शुभारम्भ भारतीय वायुसेना के विंग कमाण्डर मुदित चोरसिया के मुख्य आतिथ्य एवं कूडो प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया की अध्यक्षता में हुआ।                                  9 वीं राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में 300 से अधिक मेडल एवं तीसरी राजस्थान फेेडरेशन कूडो में 400 से अधिक मेडल दांव पर लगे हुए है । राजस्थान के 18 जिलों के 400 से अधिक बालक-बालिका 191 भार वर्गो की दोेनों चेम्पियनशीप में अपना भाग्य आजमाने के लिये लगे हुए है।           मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुदित चोरसिया ने कूडो खिलाड़ियों के अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यदि हम जीवन की हर गतिविधि में अनुशासन को शामिल कर उसके समर्थन में खड़े हो तथा स्वअनुशासन का पालन करें तो यह देश की बहुत बड़ी सेवा होगी। उन्होंने प्रारम्भिक विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान कर उनकी हौंसला आफज़ाई की।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के वृत्त निरीक्षक हरीशकुमार चुण्डावत ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।इस अवसर पर कूडो एसोशियेशन के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार मेनारिया ने मार्शल आर्ट को मारधाड़ की कला नहीं वरन् जीवन शैली बताया। सहीं मायनें में यदि अनुशासन अपनाया जाये तो कभी आत्मरक्षा के लिये लड़नें की आवश्यकता नहीं होगी।          सभी प्रतियोगिता का हुआ समापनतीन दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ । सीनियर वर्ग की प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता को निर्विध्न सम्पन्न कराने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ए ग्रेड राष्ट्रीय रेफरी सेन्साय विपाश मेनारिया ने नेतृत्व में सर्टिफाईड 20 रेफरी जजों की काउन्सिल बनायी गई है। समापन समारोह में लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, कुंवरानी निवृित्तकुमारी मेवाड़, आबकारी विभाग के आयुक्त कुमारपाल गौतम, सुविवि के खेल विभाग तकनीकी सलाहकार दीपेन्द्रसिंह चौहान, विशिष्ठ अतिथि उपस्थित हुए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!