नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आर्थिक विकास का आधार स्तंभ हैं स्थानीय उद्योग : श्रवणसिंह राव बोरली । – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

आर्थिक विकास का आधार स्तंभ हैं स्थानीय उद्योग : श्रवणसिंह राव बोरली ।

😊 Please Share This News 😊

भीनमाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाडा के अंतिम दिन सांचोर शहर में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के नेतृत्व में वोकल फॉर लोकल मुहिम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होनें स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं संबंध देने की बात कही। उन्होने अपने वक्तव्य में देश के आर्थिक विकास का आधार स्थानीय उद्योगों को बताया। कार्यक्रम के दौरान जीनगर बस्ती में स्थित पवनराज पदवेश केन्द्र में जाकर स्थानीय जुतियों की खरीदकर कार्यकर्ताओं से वोकल फॉर लोकल मुहिम से जुडने का आह्वान किया  कार्यक्रम के पश्चात सत्यपूर मंडल के डभाल गांव में स्थित सांवलीयाजी मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण किया। उन्होनें बताया कि महात्मा गांधी का जीवन सरल एवं सादगी युक्त था, जिसमें स्वच्छता, पर्यावरण एवं आमजन के प्रति प्रेम का भाव था लेकिन वर्तमान में मानव स्वार्थी बन चुका हैं, जिसके कारण उसे केवल आर्थिक लाभ की चिंता लग रहती हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, दानाराम चौधरी, अर्जुनसिंह सरवाना, भरतदास संत, शम्भूसिंह राव, लक्ष्मीचन्द गोयल, पवनराज जीनगर, ललित राजपुरोहित, पहाड़सिंह राव बोरली, मोडसिह डबाल, भुपाराम पुरोहित डबाल, हरियादेवी देवासी, मांगीलाल दर्जी, अर्जुनलाल देवासी, सेधाराम चौधरी, शर्मिला शर्मा, सूरजकंवर, आनंद चौधरी, दुधमल जीनगर, भरत जीनगर, जावन्तराज जीनगर, हडमत जीनगर, किशनलाल, विजयकुमार, विक्रम जीनगर, रामचंद्र, जेठूसिंह चौहान, मगाराम पुरोहित, मफाराम चौधरी, पुरसिंह ऊमट, हीराराम पुरोहित, पीराराम पुरोहित, गणपतसिंह ऊमट, तलसाराम रावणा राजपूत, मूलसिंह रावणा राजपूत, रिडमलसिंह सोलंकी, जबरसिंह सोलंकी, केवलाराम पुरोहित, चतराराम पुरोहित, नरसी पुरोहित, रणछोड़ पुरोहित, बलवंतसिंह ऊमट, भावाराम, चेलाराम, शिवगिरी गोस्वामी, हडमतगिरी गोस्वामी, अशोकसिंह ऊमट, कुंपसिंह, उम्मेदसिंह, जितेन्द्र पुरोहित, भागीरथ पुरोहित, संताोकदेवी पुरोहित, ओखीदेवी, पंखीदेवी, झमकादेवी, सवीतादेवी, सुकीदेवी सहित कई कार्यकर्ता मौजुद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!