क्लासी वूमेन क्लब द्वारा वोमेन एंटरप्रेन्योर को दिवाली एवं करवाचौथ प्रदर्शनी द्वारा बढ़ावा दिया गया।

😊 Please Share This News 😊
|

नई दिल्ली। करवाचौथ एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन 28 अक्टूबर 2023 को सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 31 में बेटियाँ फाउंडेशन support द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य वोमेन एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ाने और महिलाओं को जागरूक करने के लिए किया गया। उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।यह आयोजन में महिलाओं की कला, संस्कृति और उद्यमिता का संगम बना, जो समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए समर्पित व्यक्तियों और संगठनों को एक साथ जोड़ा गया। इस आयोजन में विभिन्न रुचियों और जरूरतों को पूरा करने वाले स्टालों की श्रृंखला इस प्रकार है जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली और प्रोत्साहित किया गया।इस आयोजन का सफल कार्यभार कविता पाठक सीनियर डायमंड डायरेक्टर और निशि गर्ग , तामी ज्वेलरी द्वारा किया गया है ( इस सफल आयोजन के साक्षी बने,
दीपाली जैन डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट, कंवल बग्गा,Sr Diamond Director Madhu bala Nagar Diamond Director
जिनके जुनून और समर्पण द्वारा संगठन के मिशन को आगे बढ़ाने में और
महिला सशक्तिकरण एवं बाल शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अपना योगदान देते आए है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
