नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , फैशन क्लब की शुरुआत – फिटेन्यू। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

फैशन क्लब की शुरुआत – फिटेन्यू।

😊 Please Share This News 😊

नोएडा-नोएडा को फैशन कैपिटल बनाने की मुहिम में आज विचारमंथन की फैशन फिएस्टा जनवरी २५ की कोर समिति ने निर्णय किया कि एक फैशन क्लब की स्थापना होगी । इस क्लब की मेम्बरशिप – सदस्यता १८ वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को और संस्थागत मेम्बरशिप गारमेंट, लाइफ़ स्टाइल कम्पनीज़,आभूषण उद्योग,फैशन विद्यालयों और इससे जुड़े संस्थानों,कम्पनीज़,एलएलपी और एनजीओ को होगी। पार्टनरशिप फर्म और हिंदू अविभाजित परिवारों और धार्मिक संस्थानों को नहीं होगी।सदस्यता समिति के अनुमोदन के बाद ही होगी।इसकी सदस्यता की प्रवेश शुल्क २५००/- और संस्थागत प्रवेश फी १०००००/- होगी।वार्षिक सदस्यता और सजीवन सदस्यता की घोषणा फैशन फिएस्टा के आगामी वर्ष होने वाली मेगा इवेंट मैं निर्धारित किया जाएगा । इस संस्था का मुख्य उद्देश्य फैशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े लोगो और संस्थानों की नेटवर्किंग और प्रशिक्षण के साथ फैशन न्यूज़ का प्रशासन करना होगा।जिससे देश की जीडीपी और रोज़गार के साथ स्वच्छ भारत अभियान सफल बनाएगा।मुख्य बात यह है कि अगर यह फैशन क्लब के १०००० सदस्य ( दस हज़ार) होने के बाद यह संस्था फैशन और लाइफ स्टाइल में प्रयोग होने वाले उत्पादों के किए प्रयोग होने वाली मशीनों के निर्माण में लगे कारख़ानो को प्रोत्साहित कर आधुनिक तकनीक से जोड़ेगी।यह फैशन क्लब जहां एक और “अच्छा दिखो “ के प्रसार और प्रचार के अतिरिक्त एक प्रयोगशाला भी स्थापित करेगी । जो की परिधानों और आभूषणों आदि की ग़ुरबत्ता की जाँच की व्यवस्था करेगी ।इस क्लब की १००० सदस्य होने पर ही इसका पंजीकरण किया जाएगा । इसकी सदस्य पाने के किए शीघ्र ही फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म की व्यवस्था की जायेगी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!