नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 44 स्वर्ण पदकों सहित 82 पदकों के साथ राजस्थान बना राष्ट्रीय कूड़ो का उप विजेता। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

44 स्वर्ण पदकों सहित 82 पदकों के साथ राजस्थान बना राष्ट्रीय कूड़ो का उप विजेता।

😊 Please Share This News 😊

उदयपुर।   कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (कीफी) द्वारा महाराष्ट्र के पुणे जिले में 1 से 7 मई तक संपन्न प्रथम राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप-2023 में 44 स्वर्ण पदकों सहित 82 पदकों के साथ राजस्थान राष्ट्रीय कूडो का उप विजेता बना । कीफी एसोसिएशन इंडिया के संयुक्त सचिव व राजस्थान कूड़ो संघ के अध्यक्ष शिहान राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में टीम राजस्थान के कूड़ो खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 20 रजत और 08 कांस्य सहित 82 पदक जीत कर राजस्थान को गौरान्वित किया है । उन्होंने बताया कि राजस्थान लगातार 3 वर्षों से अपराजित राष्ट्रीय विजेता रहा है । ये रिकॉर्ड चौथी राष्ट्रीय विजय पताका है । मेेनारिया ने बताया कि चेम्पियनशीप में 21 राज्यों के लगभग 600 से अधिक बालक-बालिका एवं सीनियर स्त्री-पुरुष खिलाडियों ने इन राष्ट्रीय मुकाबलों में 400 से अधिक पदकों पर अपना दांव आजमाया ।                               राष्ट्रीय कूड़ो संघ के अध्यक्ष हान्शी मेहुल वोरा के नेतृत्व में आयोजित पांच दिवसीय कूड़ो प्रशिक्षण शिविर में 22 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच-प्रशिक्षकों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को कूड़ो तकनिकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया । प्रतियोगिता में गुजरात राज्य ने कुल पदक योग में राजस्थान से मात्र 1 मेडल अधिक (कुल-83 पदक) पाकर चैंपियनस ट्रॉफी पर अपना कब्जा  जमाया और कूड़ो राजस्थान (कुल-82 पदक) उपविजेता रहा, तृतीय स्थान पर कुल 40 मेडल के साथ महाराष्ट्र के लिए सुरक्षित रहा ।कूडो एसोशिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में सर्वाधिक 44 स्वर्ण पदकों पर कब्जा कूड़ो राजस्थान का रहा । राजस्थान की जीत के कुल 82 पदकों में उदयपुर के 5 स्वर्ण, डूंगरपुर के 5 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य, बीकानेर के 6 स्वर्ण, 5 रजत, 3 कांस्य, अलवर के 5 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य, जालोर का 1 कांस्य, जोधपुर के 12 स्वर्ण, 5 रजत, 3 कांस्य, अजमेर का 1 स्वर्ण, राजसमंद के 1 स्वर्ण, धौलपुर के 2 रजत, सीकर के 4 स्वर्ण, 1 रजत, 3 कांस्य एवं श्रीगंगानगर के 5 स्वर्ण, 3 रजत, 4 कांस्य पदकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा । राजस्थान पहुँचने पर यहाँ खेल प्रेमियों, राज्य कूड़ो संघ एवं जिला संघों के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर विजेताओं का जोरदार धूमधाम से स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!